– प्रतिदिन जरूरतमंदों तक पहुंची महिलाएं, बांटी दवाई, राषन और माॅस्क
शाजापुर। कोरोना काल में कई लोग बेरोजगार हो गए तो कईयों के घरों के चूल्हे लाॅकडाउन मंे ठंडे पड़े हैं, लेकिन ऐसे लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे लोगों की मदद के लिए महिला कांगेे्रेस ने बीड़ा उठाया और शुरू कर दिया जरूरत मंदों की सेवा का सिलसिला।दरअसल राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता दवे के निर्देषानुसार महिला कांगे्रेस द्वारा भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि से सात दिनी प्रयास कार्यक्रम की शुरूआत की है जो सात दिनों से जारी है। महिला कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन महिला कांग्रेस द्वारा जरूरत मंदों से संपर्क कर उनकी जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। बुधवार को भी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्मिता सोलंकी के नेतृत्व मंे महिलाओं ने सुबह से शाम तक गरीब और झुग्गी बस्तियों में जाकर संपर्क किया। इस दौरान जिन्हें राषन की आवष्यकता थी उन्हें राषन उपलब्ध करवाया। साथ ही उन्हें सेनेटाईजर और माॅस्क के अलावा दवाईयों का भी वितरण किया गया। श्रीमती सोलंकी ने बताया कि प्रयास कार्यक्रम के अंतर्गत सभी दूर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सत्ता में बैठे लोग केवल गरीबों के नाम पर ढोल पिट रहे हैं। जबकि कांग्रेस ने इस विपत्ति के दौर में सेवा का सही अर्थ समझाया है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। इस अवसर पर सुषीला सूर्यवंषी, शांताबाई जाटव, ज्योति जाकट आदि उपस्थित थी।
