शाजापुर। बिजली कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता तथा इंक्रीमेंट के 50 प्रतिशत एरियर की राशि नही मिलने पर संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में सोमवार को अधीक्षण यंत्री कार्यालय शाजापुर के डीके श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि शीघ्र ही महंगाई भत्ता और इंक्रीमेंट की राशि का भुगतान किया जाएगा। इस अवसर पर पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ महामंत्री अशोककुमार राठौर, एके श्रीवास्तव, रविराज दहीवाले, मनोज मालवीय, अफसार अहमद, गिरीश जोशी, प्रद्युम्न व्यास, महेंद्रसिंह सिसोदिया, जगदीश मीणा, प्रेम परमार, नारायण असते, संजू इवने, मनीष मंगरोर, संकेत त्रिपाठी, आशुतोष सोलंकी, राजेंद्र मालवीय, राहुल पाटीदार, कीरतकुमार, राजीव ढींगरा, सुरेश वर्मा, मांगीलाल नागौर, शकील परवेज, गोपाल सक्सेना, मंगलसिंह सोढ़ी, मनीष शास्त्री, कृष्णकांत शर्मा, निलेश खरे, शिवचरण बाथम, जितेंद्र धाकड़, राम प्रजापति, मनीष मालवीय, तेजपालसिंह सोढ़ी आदि उपस्थित थे।
