शाजापुर। लोक आदलत में आए एक प्रकरण में पति-पत्नि मध्य आपसी मनमुटाव को लेकर के पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ पत्नि के साथ उसके पति ने खर्च के पैसे मांगने की बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ इसी रोज-रोज के झगडे से तंग आगर पत्नि अपने माता-पिता के यहा चली गई थी, पैसे की तंगी को लेकर ज्योति ने धारा 125 भरण-पोषण हेतु कुटुम्ब न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था। माननीय प्रधान न्यायाधषी श्री संजय कुमार पाण्डे, कुटुम्ब न्यायालय के समक्ष प्रकरण विचाराधीन था। साथ ही पत्नि ने गृहकलेष को लेकर घरूलू हिंसा का एक ओर प्रकरण माननीय न्यायालय डॉ स्वाती चौहान के सक्षम प्रस्तुत किया था। इन्ही दोनो प्रकरणों में अभिभाषक जयसिंह चन्देल, तथा पी.एस धोसरिया के अथक प्रयाष से एवं गठित में समझाईश से दोनों पति पत्नियों के बीच में समझौता करवा करके दोनों को साथ में रवाना किया जो 2 वर्षों से दूर-दूर रह रहे थे इसी ग्रहलेकष/झगड़े को अभिभाषक के माध्यम से सुलझा कर एवं मध्यस्थता करवा कर दोनों को पुष्प माला पहनाकर के साथ में रवाना किया। इस अवसर पर उक्त राजीनामे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के सचिव/जिला जज श्री राजेंद्र देवड़ा साहब, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी का सराहनीय योगदान रहा इस अवसर पर, अधिवक्ता श्री पी.एस.धोसरिया, श्री जयसिंह चन्देल, श्री गोपाल कृष्ण नागर, आदि उपस्थित थे
