शाजापुर। एलआईसी आईपीओ जारी होने पर एलआईसी कर्मचारियों ने दो घंटे की हड़ताल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बुधवार को धोबी चौराहा स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए आईपीओ जारी होने के विरोध में सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्र्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने अपने राजकोषीय घाटे को पूरा करने और कुछ संसाधनों को जुटाने के लिए एलआईसी को आईपीओ जारी किया है। साथ ही सरकार ने एलआईसी का 15 लाख करोड़ के पूर्व मूल्यांकन से बेहद कर्म 6 लाख करोड़ रुपए कर दिया है। सरकार की यह कार्यशैली अधिकारी-कर्मचारियों और जनता के खून पसीने से निर्मित की गई राष्ट्र की मूल्यवान संपत्ति को सस्ते दाम पर बेच देने का निकृष्ट प्रयास है। उक्त आईपीओ एलआर्ईसी के महत्वपूर्ण उद्देश्यों पर अघात है। सरकार का फैसला पूरी तरह से गलत है। कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते समय अमरचंद पटेल, धर्मराज यादव, इसरार खान, पोलीकार्प कुजुर, सुरेश गोस्वामी, रघुनंदन खिंची, रामदयाल बड़ाल, मयंक गुर्जर, सुरेश परमार, शांति वर्मा, दिलीप भंवर आदि मौजूद थे।
