महिलाओं एवं बच्चों पर होने वाले लौंगिग अपराधों की रोकथाम के संबंध में हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन‘‘
माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाजापुर के द्वारा पैनल अधिवक्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयेाजित किया गया और उसके साथ ही साथ स्वंय सेवी संस्था जनसाहस के सयुक्त तत्वाधान में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों और मेन्टल हेल्थ केयर एक्ट 2017 के महत्वपूर्ण प्रावधानों को लेकर साक्षरता संगोष्ठि आयोजित की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सुरेन्द्र सिं गुंर्जर द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिरकण नई दिल्ली के द्वारा संचालित योजनाओं बच्चों की मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं 2015 एवं नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए योजना, नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेेवाएं और उनके संरक्षण के लिए योजना-2015 के साथ-साथ किशोर न्याय अधिनियम एवं पास्कों अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के बारे में उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं गैर सरकारी संगठन जनसाहस के कार्यकर्ताओं व पदाअधिकारियों को जनकारी दी तथा प्रक्रियात्मक विधि के बारे में भी जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं साक्षरता कार्यक्रम को उपस्थित अधिवक्ता श्रीमती अर्चना गौसर, पैनल लार्यर इन्दौर के साथ अधिवक्ता श्री इन्दर सिंह गामी एवं काउन्सलर प्रान्जली जनसाहस के कर्मचारी सुश्री संगीता मण्डलोई, श्री सुरेन्द्र परमार, कु. आरती सोलंकी (समन्वयक), श्री दिनेश घावरी कु. रजनीवाला, कुलालाघेरी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री मनोहर सिंह मालवीय, श्री शुभम राजावत एवं श्री जैहेद खान कोआॅर्डिनेटर उपस्थित रहें।