शाजापुर। लंबित मांगों का निराकरण नही होने पर पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए और 11 अगस्त बुधवार को सभी पटवारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर बस्ते जमा किए और इसीके साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई। इस दौरान नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया। पटवारियों की हड़ताल के कारण खरीफ, गिरदावरी, नामांतरण, बटवारे, राहत, जाति प्रमाण पत्र, कानून व्यवस्था ड्यूटी, रेस्ट हाउस पर सत्कार आदि काम प्रभावित होंगे। पटवारी प्रतिनिधि ललित कुम्भकार ने बताया कि पटवारी कोरोनाकाल में भी अपनी पूरी ताकत से जन कल्याण योजनाओं में जान की परवाह किए बिना अस्पतालों में लगा रहा। मुआवजा आदि कार्यों में किसानों की यथाशक्ति सहायता की, किंतु शासन ने वर्षों से लंबित 2800 ग्रेड पे की मांग पर आश्वासन के बाद भी कोई विचार नही किया। ग्रेड पे और गृह जिले में संविलियन की मांग पूरी नही होने पर पटवारियों ने प्रांतीय आह्वान पर हड़ताल की है। ज्ञापन में मांग की गई की मांगों को शीघ्र ही पूरा किया जाए। इस अवसर पर तेजसिंग हनोतिया, मनोज शर्मा, हरिदर्शन तोमर, गोपाल मालवीय, ममता महिवाल, मुकेश चौहान, प्रकाश चौहान, अजय शर्मा, सलीम शेख, धर्मेंद्र मकवाना, मोहनलाल, ज्योति शर्मा, अंजली मित्तल, संध्या शर्मा, अनुप्रिया गुप्ता, हेमलता जाटव, कैलाश चौहान, मनोज बामनिया, राजेन्द्र सक्सेना, पवन मालवीय, कुंदन लोहार, रघुवीरसिंह बेस, ब्रज पटेल सहित पटवारी उपस्थित थे।
