शाजापुर। मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सोमवार को मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हेल्थ सर्विसेज के बैनरतले सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि टेक्नीशियन का पदनाम परिवर्तित किया जाए, वेतनमान का पुन: निर्धारण किया जाए, पदोन्नति नियमित पदों की संख्या बढ़ाई जाए, लैब टेक्नीशियन को आगे बढऩे के अवसर दिए जाएं, संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितीकरण किया जाए, नियमित पदों की भर्ती में प्राथमिकता दी जाए, हेल्थ कार्ड अतिरिक्त कार्य भत्ता दिया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सपना जैन, उपाध्यक्ष अरविंद, राजेश बरोलिया, प्रशांत वैद्य, वीरेंद्र श्रीवास्तव, विनय जी सहित कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
