Maksi- क्रेडिट एक्सेस इंडिया फांउडेशन द्वारा बच्चों को कुर्सी भेट की आंगनवाड़ी केंद्र पर
झोंकर । आंगनवाड़ी केंद्र पर क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन(ग्रामीण कुटा मक्सी) फायनेस कंपनी मक्सी की और से बुधवार 23 फरवरी को झोंकर की आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को कुर्सियां साथ में 20 बेबी चेयर, 4 बड़ी, और 2 कारपेट भेट की गई कंपनी प्रबंधक प्रदीप झां, सह प्रबंधक हिरालाल, रवि, राहुल, राकेश, गोलु, दिपक, सभी स्टाफ़ गण मौजूद रहे आंगनवाड़ी केंद्र पर सुपरवाइजर श्रीमती रंजना बामनिया, कार्यकर्ता श्रीमति श्यामा पंचोली उपस्थित रहें।