शाजापुर। प्रत्येक घर को नल से पानी देने की भारत सरकार की योजना जल जीवन मिशन के तहत जनपद पंचायत मोमन बड़ोदिया के ग्राम किठोर एवं किलोदा की नलजल योजना का बुधवार को कलेक्टर दिनेश जैन ने निरीक्षण किया। इस दौरान आरईएस कार्यपालन यंत्री केपी बाथम, सीईओ जनपद एचएल वर्मा भी मौजूद रहे। नलजल योजना के तहत अब इन ग्रामों में घर-घर नल से पानी दिया जा रहा है। कलेक्टर ने इसका निरीक्षण घरों में जाकर भी किया। कलेक्टर ने उपभोक्ताओं से पूछा कि अब उन्हें घर पर ही नल से पानी मिल रहा है, इससे खुशी है या नहीं। उपस्थित महिलाओं ने एक स्वर में खुशी जाहिर की। ग्राम की नगीना बागरी एवं निर्मला बंजारा सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि इससे पहले वे हैंडपंप से दूर से पानी लाते थे जो कि काफी मेहनत भरा काम होता था। अब घर पर ही पानी मिलने लगा है इससे हमारा काम आसान हो गया है। कलेक्टर ने दोनों ग्रामों में ग्रामीणों से कहा कि नलजल योजना लगातार चलती रहे, इसके लिए उन्हें जल कर ग्राम पंचायत में जमा कराना होगा। सरकार ने योजना तैयार कर ग्राम पंचायत को दे दी है। अब इसका संधारण ग्रामीणों को करना होगा। कलेक्टर ने सरपंचों से कहा कि वे नल जल योजना के संधारण के लिए ग्राम में गठित जल एवं स्वच्छता समिति के साथ बैठक कर योजना के क्रियान्वयन के लिए रूपरेखा बनाएं। कलेक्टर ने कहा कि पानी बहुमूल्य है, पानी के लिए संसाधन सीमित है अत: इसका अपव्यय नहीं होना चाहिए। नलों में सभी ग्रामीण टोटी लगाकर ही पानी भरें। पानी भरने के बाद टोटी बंद भी करें, पानी को व्यर्थ नहीं बहने दें। इस दौरान नल जल योजना का क्रियान्वयन करने वाली एजेंसी जल इंस्ट्रूमेंट इन्दौर के नमन अग्रवाल ने योजना की जानकारी दी। कलेक्टर ने क्रियान्वयन एजेंसी को निर्देश दिए कि वे 15 मार्च तक योजना पूर्ण कर ग्राम के सुपूर्द करें। उल्लेखनीय है कि ग्राम किठोर में वर्तमान जनसंख्या 1841 है और 368 परिवार निवास करते हैं। इन परिवारों के लिए रेट्रो फिटिंग में स्वीकृत योजना की लागत 70 लाख 65 हजार रुपए है। वर्तमान में 218 घरों में नल कनेक्शन दिए गए हैं। योजना का ट्रायल चालू है। इसी तरह ग्राम किलोदा की वर्तमान जनसंख्या 1738 है तथा यहां 348 परिवार निवास करते हैं। यहां के लिए रेट्रो फिटिंग में स्वीकृत योजना लागत 70 लाख 95 हजार रुपए है। वर्तमान में 150 घरों में नल कनेक्शन दिया जाना प्रस्तावित है। इस ग्राम में भी योजना का ट्रायल चालू है।
