– विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर की मंत्री बिसाहूलाल को पदमुक्त करने की मांग
शाजापुर। विधायक व पूर्व जल संसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर मंत्री बिसाहूलाल को पदमुक्त और माफी मंगवाए जाने की मांग की है।
जारी पत्र मेें पूर्व मंत्री व विधायक कराड़ा ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि जिस तरह से भाजपा नेताओं का दुर्व्यवहार बढ़ता जा रहा है यहाँ तक कि आपके मंत्री विधायक और संगठन के शीर्ष नेताओं द्वारा जो अनैतिक टिप्पणियां की जा रही है। खासतौर पर महिलाओं के बारे में उसने मध्यप्रदेश जैसे हृदय स्थल को शर्मशार किया है। हाल ही में आप की सरकार के मंत्री बिसाहूलाल द्वारा राजपूत समाज एवं बड़े घर की महिलाओं के बारे में जो टिप्पणी की है वह बेहद शर्मनाक और अभद्रता की प्रतीक है। जिन राजपूत समाज की महिलाओं ने अपने देश और धर्म की आन बान शान के लिए त्याग और बलिदान दिया है उन्हें मंत्रीजी हाथ पकड़ पकड़कर बाहर निकालने की जो बात कर रहे है। और आप जो खुद को महिलाओं का भाई बताते हैं वे भी खामोश हैं। जिससे आपकी और आपकी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मौन एक प्रकार की सहमति ही मानी जाएगी। जारी पत्र में श्री कराड़ा ने कहा कि हर कन्या के मामाजी बनकर कन्यापूजन का दिखावा करते हो और आपके मंत्री, विधायको की महिलाओं के प्रति निम्न सोच आपकी पार्टी की भावना को परिलक्षित करती है। कराड़ा ने मांग की कि अगर अब भी प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की भावनाओ की कद्र करते हो तो मंत्री बिसाहूलाल को शीघ्र ही पदमुक्त करके माफी मांगनी चाहिए।
