शहर काज़ी साहब ने की दोनो डोज़ लगवाने की अपील
शाजापुर। लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने हेतु कलेक्टर शहर के गली मोहल्लों में घूमे। वैक्सीनेशन के महा अभियान के तहत बुधवार को कलेक्टर दिनेश जैन ने शाजापुर नगर के वार्ड क्रमांक 08 में धर्म प्रतिनिधियों के साथ गलियों में घूमकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर जैन अचानक वार्ड क्रमांक 08 उर्स मैदान दायरा मीरकलां बाजार पहुंचे। यहां उन्होने कोरोना से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीनेशन कार्य की जानकारी ली। इस दौरान काजी एहसानउल्ला खान, नायब काजी रहमतउल्ला, आशीष नागर, अशोक राठौर, कमल गुर्जर आदि गणमान्य और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने धर्म प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कलेक्टर ने इन सभी के साथ वार्ड का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने घरों के बाहर खड़े नागरिकों से द्वितीय डोज लगने की जानकारी ली। जिन लोगों को द्वितीय डोज नहीं लगा थाए, उन्हें मौके पर ही द्वितीय डोज लगवाया। इस मौके पर दिव्यांग फरजाना शीशगर जो हाल ही में 18 वर्ष की हुई थी, उसे भी कलेक्टर की प्रेरणा से पालकों ने कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया। भ्रमण के दौरान काजी एहसानउल्ला ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि जिन्होने कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगा लिया है और द्वितीय डोज नहीं लगवाया है, वे द्वितीय डोज लगवाकर अपने परिवार एवं स्वयं को दृष्टिगत सुरक्षित करें। साथ ही सभी कोरोना को देखते हुए सावधानियां बरतें। वहीं आशीष नागर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक कोरोना वैक्सीन के द्वितीय डोज लगवाएं, मास्क लगाएं, बारबार हाथ धोएं, सेनेटाइजर का उपयोग करें और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें। कलेक्टर जैन ने कहा कि सभी धर्म प्रतिनिधियों एवं प्रमुखों के सहयोग से शाजापुर में 80 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज लग चुका है। मात्र 20 प्रतिशत लोग बचे हैं, जिन्हें अभी द्वितीय डोज नहीं लगा है, जिन्हें द्वितीय डोज नहीं लगा है वे कोरोना के खतरे से मुक्त नहीं हैं। ऐसे सभी नागरिक अपने नजदीकी के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर द्वितीय डोज अवश्य लगवाएं। जिला प्रशासन को वैक्सीनेशन के अभियान में सभी संप्रदायों के प्रमुखों का अच्छा सहयोग मिल रहा है।