शाजापुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा शहर के निजी होटल में मंगलवार को पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर करणी सेना के अजीतसिंह डोडिया ने करणी सेना के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 3 अक्टूंबर को नैनावद में बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज किए गए प्रकरणों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करने की रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही आरक्षण आर्थिक आधार पर किए जाने सहित अन्य मामलों को लेकर किए जाने वाले प्रदर्शनों को लेकर भी मंथन होगा। डोडिया ने बताया कि रोजवास टोल नाके पर टैक्स वसूली के नाम पर दादागिरी की जा रही है और विरोध करने वालों पर झूठे प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं। टोल टैक्स के जिम्मेदारों ने यदि अपनी कार्यशैली में सुधार नही किया तो आगामी दिनों में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर करणी सेना के विजेंद्रसिंह, यशपालसिंह, शिवपालसिंह, ऋषिराजसिंह, जयराजसिंह, भंवरसिंह, चंद्रपालसिंह, विश्वराजसिंह, धर्मेंद्र शर्मा सहित पत्रकार मौजूद थे।
