शाजापुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ रतलाम पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण के विरोध में शाजापुर करणी सेना ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रकरण वापस लिए जाने की मांग की। शुक्रवार को करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर बताया कि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह समाज हित में सैकड़ों आन्दोलन कर चुके हैं, जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा उन्हे लगातार किसी न किसी झूठे प्रकरण में फंसाने की कोशिश की जाती रही है, और इसीके चलते तीन-चार दिन पूर्व में जावरा पुलिस द्वारा मोईन खान नामक व्यक्ति की अवैध शराब के मामले में गिरफ्तारी की गई, जिसे चार दिन पुलिस ने अपनी कस्टडी में रखा और उसे प्रताडि़त कर दबावपूर्वक जीवनसिंह को आरोपी बनाकर उन पर 10, 000 का इनाम घोषित कर दिया। ज्ञापन में बताया कि पुलिस ने जीवनसिंह पर झूठा प्रकरण दर्ज किया है जिसे हटाया जाए। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद थे।
