शाजापुर। स्थानीय किला परिसर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में सोमवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रभारी प्राचार्य डॉ शेरू बेग ने बताया कि अमृत महोत्सव अंतर्गत न्यू इंडिया 75 जनभागीदारी से जन आंदोलन कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत वर्षभर आयोजन किए जाना हैं। 1 नवंबर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं समग्र विकास थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया गया। इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी मूंदड़ा, प्रयोगशाला तकनीशियन दीपिका गुप्ता, अतिथि विद्वान डॉ संदीपकुमारसिंह, डॉ ऋचा सक्सेना, डॉ आकांक्षा बुरबुरे सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं। संचालन आलोक परमार ने किया।
