शाजापुर। जैन श्वेतांबर युवक महासंघ के जिलाध्यक्ष मंगल नाहर ने शाजापुर जैन समाज के सक्रिय युवा सदस्य कामेश जैन बरडिय़ा को युवक महासंघ का जिला महामंत्री नियुक्त किया है। कामेश जैन की नियुक्ति जैन श्वेतांबर युवक महासंघ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी, राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेशभाई शाह, प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष सपन जैन एवं प्रदेश महामंत्री प्रसन्न जैन की सहमति से की गई है। इनकी नियुक्ति पर युवक महासंघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित समाजजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।
