शाजापुर। कोरोना वायरस कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में 24 मई 2021 तक कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है, लेकिन लोगों के द्वारा कोरोना कफ्र्यू का पालन नहीं किया जा रहा है। इसे देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिनेश जैन के निर्देश पर कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के लिए सोमवार को अपर कलेक्टर मंजूषा राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति ने जिले की अन्य तहसीलों में तहसीलदार और पुलिस बल के साथ सडक़ पर उतरकर बेवजह घूमने वाले लोगों और कोविड गाईड लाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों को वापस भेजा। वहीं जिन लोगों द्वारा कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन किया जा रहा था, ऐसे 15 लोगों को अस्थायी जेल भेजा गया। साथ ही 6 व्यक्तियों पर धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने करेड़ी नाका पर अभियान चलाकर कोरोना कफ्र्यू का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इसी तरह तहसीलदार राजाराम करजरे ने शाजापुर शहर में घूमकर लोगों को कोरोना कफ्र्यू का पालन करने के लिए कहा। अकोदिया में नायब तहसीलदार मुकेश सांवले, नगरपालिका सीएमओ भिलाला ने संयुक्त भ्रमण किया। मक्सी में नायब तहसीलदार संदीप इवने ने बैंक में लगी भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कार्रवाई की। मक्सी में प्रभारी तहसीलदार आकाश शर्मा ने बिना मास्क पहने लोगों को मास्क वितरित किए। शुजालपुर में तहसीलदार राकेश खजुरिया द्वारा कोरोना कफ्र्यू के दौरान कृष्णा गारमेंट एवं न्यू सन मोबाईल की दुकानें खुली पाए जाने पर दुकान को सील किया तथा धारा 188 के तहत कार्रवाई की। नायब तहसीलदार हेमंत अग्रवाल ने ग्राम राधोखेड़ी में शराब की दुकान खुली पाए जाने पर उसे सील किया। कालापीपल में नायब तहसीलदार ने भी शराब की दुकान को सील किया।
