शाजापुर। प्रदेश में दलित और अल्पसंख्यकों के साथ लगातार हो रही हिंसा के विरोध में भीम आर्मी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। शुक्रवार को भीम आर्मी के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बताया कि प्रदेश में अल्पसंख्यक और दलित समाज के लोगों के साथ जातिगत आधार पर हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नही होने की वजह से असमाजिक प्रवृत्ति के लोग इस तरह के कृत्य को निरंतर अंजाम दे रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि सामूहिक रूप से एकत्रित होकर जातिगत आधार पर हिंसा करने वाले दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देते समय
कांतिलाल डूंगरिया, जिलाध्यक्ष प्रभुलाल मंडोर, काजी अब्दुल हफीज अरशद वारसी, कैलाश, अर्जुन आदि मौजूद थे।
