शाजापुर। नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम2009 की धारा 12(1) ग के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में प्रवेश के उक्त प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर आवंटन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से होना है। इसी अनुक्रम में विकासखंड शाजापुर के समस्त जन शिक्षा केंद्रों पर कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों के द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन का ऐप के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन कार्य के लिए संबंधित अभिभावकों को मूल अभिलेख एवं आवेदन की प्रति लेकर जन शिक्षा केंद्र पर कोविड नियमों का पालन कर बुलाया जा रहा है। जन शिक्षक लोकेश राठौर ने बताया कि गुरुवार को नगरीय क्षेत्र स्थित उमावि क्रमांक 2 शाजापुर, मलक उमावि, मक्सी एवं अन्य सभी जन शिक्षा केंद्रों पर सत्यापनकर्ताओं का उन्मुखीकरण कर आरटीई नि:शुल्क प्रवेश सत्यापन कार्य प्रारंभ किया गया है।
