शाजापुर। जिला जेल में प्रहरी द्वारा बंदियों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़तों ने अभिभाषक के माध्यम से मामले की शिकायत सीजेएम न्यायालय में कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मनिहारवाड़ी निवासी सद्दाम पिता गय्यूर और अन्य लोगों ने अभिभाषक के माध्यम से 20 नवंबर को सीजेएम न्यायालय के नाम दिए गए शिकायती आवेदन में बताया कि 18 नवंबर 2020 को उन्हे जिला जेल भेजा गया था, इस दौरान उनके साथ जेल में अमानवीय व्यवहार कर मारपीट की गई। मामले में मेडिकल जांच कराई जाकर जेल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सद्दाम ने बताया कि नौ लोगों के साथ जेल प्रहरी के द्वारा की गई मारपीट से शरीर में घाव हो गए जिसके कारण जिला अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। वहीं इस पूरे मामले में उपजेल अधीक्षक जीएस गौतम का कहना है कि बंदियों के द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।
