शाजापुर। शहर के होटलों में चल रहे युवक-युवतियों के अवैध मेल मिलाप की रोकथाम को लेकर हिंदू जागरण मंच द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। गुरुवार रात थाने पहुंचे जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शहर सांप्रदायिक मामलों को लेकर बेहद संवेदनशील है और वर्तमान में यहां लव जिहाद के मामले भी बढ़ रहे हैं। शहर के निजी होटलों और लॉजों में युवक-युवतियों का अवैध ढंग से मिलना-जुलना भी जारी है। ेऐसे में भविष्य में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। ज्ञापन में मांग की गई कि होटलों, लॉजों पर नजर रखी जाए और युवक-युवतियों के अवैध मेल मिलाप की रोकथाम की जाए ताकि सांप्रदायिक विवाद खड़ा न हो। साथ ही लॉज, होटल संचालकों को बैठक लेकर इस मामले में सख्त निर्देशित किया जाए। ज्ञापन देते समय नगर अध्यक्ष संतोष शर्मा, पवन शर्मा, रूपकिशोर राठौर, चिनेष जैन, आजाद, गोविंद कसेरा, सतीश केवट, योगेश गवली, मलखान, सुरेश, गजेंद्र, सुरेश, ओम, सचिन, दिनेश आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी निखिल मालवीय ने दी।
