शाजापुर। जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे मरीज के परिजन की जेब से रुपए चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानड़ निवासी सुभाष उपाध्याय मंगलवार को शाजापुर अस्पताल में अपने रिश्तेदार को इलाज के लिए लेकर आए थे। सुभाष ने बताया कि उसने परामर्श पर्चा बनाने के लिए अपनी जेब से 50 रुपए निकाले और पर्चा बनवाने के बाद छुट्टे पैसे वापस रखने के लिए पर्स खोला तो उसमें रखे 2150 रुपए गायब हो गए थे। गौरतलब है कि पूर्व में भी मरीजों के रुपए अस्पताल से चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
