शाजापुर.
सर्व हिंदू उत्सव समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी व होली उत्सव समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत समारोह मंगलवार को स्थानीय आजाद चोक स्थित गणेश मंदिर परिसर में आयोजित किया गया । इस दौरान आगामी होली के पांच दिवसीय पर्व के लिए चंद्रशेखर आजाद होली उत्सव समिति संयोजक व पदाधिकारी के साथ ही सर्व हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया।
होली उत्सव समिति संयोजक गोविंद कसेरा सचिव भूपेंद्र मालवीय कोषाध्यक्ष चिनेश जैन सहित सर्व हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों उपाध्यक्ष रामचंद्र भावसार (मुन्ना), सहसचिव धर्मेंद्र प्रजापत, कोषाध्यक्ष गोपाल राजपूत सह कोषाध्यक्ष स्वामी सोनी समिति के प्रवक्ता उमेश टेलर और सह प्रवक्ता अनिल मालवीय का स्वागत किया गया ।इस दौरान मुख्य रूप से हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष दिलीप भंवर, सचिव तुलसीराम भावसार,, महेश भावसार, महेश प्रजापत, संतोष मेवाड़ा, कैलाश सेन,मूलचंद जाटव सहित बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाजजन ने पदाधिकारीयों का साफा पहनाकर पुष्पहार से स्वागत किया।
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष दिलीप भवर ने कहा कि आगामी होली का त्यौहार परंपरागत रूप से मनाया जाएगा। आगामी दिनों में शासन के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आगामी कार्यक्रम तय किए जाएंगे और परंपरागत रूप से शांति सद्भाव एवं सौहार्द के साथ हिंदू समाज पूरे उत्साह के साथ होली का त्यौहार मनाएगा।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा, मंदिर समिति के इंद्रमोहन शर्मा, धर्मेंद्र सांकलिया, रामचंद्र जी रामा दा, सचिन भावसार,दिलीप माहेश्वरी, महेंद्र परमार, मुकेश खींची,राजू परमार,सुनील राठौर(पेंटर) ,जितेंद्र सांकलिया, नितिन चौरसिया,राजेंद्र श्रीवास्तव, अनिल सोलंकी, नवनीत भावसार, रमेश चौहान, रवि शर्मा, मनीष सोलंकी, हितेन ठाकुर, योगेश सोनी, ईश्वर राठोर रूपा सहित बड़ी संख्या में समिति पदाधिकारी एवं समाज जन उपस्थित रहे।
