मक्सी के समीप रविवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक मासूम बच्चा भी शामिल है। हादसा मक्सी के पास पलवल ढाबे के पास उस वक्त हुआ जब कार सवार दो युवक पंचर कार को हाइवे पर खड़ी कर स्टेपनी बदल रहे थे । तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि अशोकनगर के हैदर गांव के रहने वाले एक ही परिवार के राजीव, शिवजीत, महिला अनुपमा ,और बच्चे विपुल व दो साल का परम यादव अशोकनगर से उज्जैन दर्शन के करने के लिए जा रहे थे। रविवार रात करीब 8 बजे के लगभग मक्सी के पास पलबल ढाबे के पास कार पंचर होने के कारण राजीव यादव व विपुल कार को हाइवे के किनारे खड़ा कर स्टेपनी बदल रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। इस घटना में राजीव और शिवजीत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में बैठी महिला व दोनों बच्चे घायल हो गए।
घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और लोगों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कार को टक्कर मारने के बाद कंटेनर लेकर चालक फरार हो गया है ।