शाजापुर। हरतालिका तीज पर महिलाओं ने अपने सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए और कुंवारी कन्याओं ने योग्य वर की प्राप्ति की इच्छा के साथ व्रत एवं उपवास कर भोलेशंकर की पूजा-अर्चना की। गौरतलब है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महिलाओं ने रातभर जागरण कर माता गोरी की पूजा की और परंपरा का निर्वहन करते हुए हरतालिका की पूजन कर भोलेनाथ का अभिषेक किया। गुरुवार को हरतालिका तीज पर सज-धजकर महिलाएं शिव मंदिरों में सुबह से ही पहुंच गईं थीं और भीड़ अधिक होने पर उन्होने कतार में लगकर शिव को नमन किया। इसके बाद मंदिर में तीज माता की कथा सुनी। महिलाओं ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के चलते हरतालिका तीज पर व्रत रखकर शिवगौरी की पूजन कर पति की लंबी आयु होने और घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की गई।
