शाजापुर। सैलून की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 9.15 बजे अनिता बारबार की बस स्टैंड स्थित हेयर सैलून की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। घटना की जानकारी लगने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। हालांकि आग बुझाने से पहले ही दुकान में रखा करीब 50 हजार रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। अनिता ने मामले में कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सेन समाज के जिलाध्यक्ष कैलाश सेन ने पीडि़त शिल्पी को शीघ्र ही मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
