शाजापुर। हाईवे किनारे गुमटी-ठेला रखकर व्यापार करने वाले दुकानदारों पर नगरपालिका के अमले ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया। शहर के मध्य से निकले नेशनल हाईवे नंबर 3 पर राजराजेश्वरी माता मंदिर के समीप गुमटी-ठेला रखकर कई लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था और दिनों-दिन अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा था, जिसके चलते मंगलवार को नगरपालिका की टीम हाईवे पर पहुंची और यहां रखी गुमटी-ठेले को हटाने का काम किया। नपा की कार्रवाई से कई दुकानदारों ने स्वत: ही अपनी दुकानें हटालीं। गौरतलब है कि गतदिनों नपा की टीम ने अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी थी कि वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटालें, लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमणकर्ताओं ने अतिक्रमण नही हटाया था, जिसके चलते नगरपालिका के अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
गुमटी-ठेले के किए जब्त
हाईवे किनारे अतिक्रमण करने वालों पर नगरपालिका की कार्रवाई का डंडा चला और अतिक्रमण सख्ती के साथ हटाया गया। इस दौरान कुछ अतिक्रमणकर्ताओं के मौके पर नही होने की वजह से उनके ठेले और गुमटी को जब्त कर ट्रैक्टर-ट्राली की मदद से वाटर वक्र्स पहुंचाया गया। कार्रवाई के दौरान कमलेश महिवाल सहित नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद थे।
यहां के अतिक्रमण पर नही ध्यान
उल्लेखनीय है कि शहर के सोमवारिया बाजार, नई सडक़, आजाद चौक में भी लंबे समय से दुकानदारों ने दुकान का सामान बाहर रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। दुकानदारों के इस अतिक्रमण की वजह से सकरे मार्ग पर दिन में दर्जनों बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नही है। हाईवे पर किए गए अतिक्रमण को तो जिम्मेदारों ने हटा दिया, परंतु आजाद चौक, नई सडक़, सोमवारिया बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण अब भी लोगों की लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है, जिस पर कार्र्रवाई किया जाना चाहिए।
