शाजापुर। नवीन बस स्टैंड निर्माण के चलते एबी रोड गड्ढा क्षेत्र में रखी गुमटी हटाने की कार्रवाई में नगरपालिका द्वारा भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए गुमटी संचालकों ने हंगामा कर दिया। करीब एक घंटे तक चली गहमा-गहमी के बाद मामला शांत हुआ। गौरतलब है कि शहर के बस स्टैंड को तोडक़र नवीन बस स्टैंड का निर्माण किया जाना है, जिसके चलते बस स्टैंड को गड्ढा क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया है। इसी को लेकर मंगलवार को नगरपालिका के अमले ने गड्ढा क्षेत्र में रखी मेकेनिकों की गुमटी हटाने की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई को लेकर गुमटी संचालकों ने आपत्ति जताते हुए हंगामा कर दिया। गुमटी संचालकों का आरोप था कि नगरपालिका भेदभाव कर उनकी गुमटी हटाकर बेरोजगार कर रही है, जबकि उक्त स्थान पर वह बस स्टैंड के व्यापारियों की गुमटी रखना चाहता है। क्षेत्र से सभी गुमटियां हटाई जाएंगी उसके बाद ही वे अपनी गुमटी हटाएंगे। इस बात को लेकर नपा अधिकारी और गुमटी संचालकों के बीच बहसबाजी भी हुई। इधर विवाद की शंका के चलते नपा अधिकारी द्वारा पुलिस बल बुलाया गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अवधेशकुमार शेषा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और गुमटी संचालकों को समझाईश देकर मामला शांत कराया। इधर नपा अधिकारी का कहना है कि मेकेनिकों की गुमटी पशु पालन विभाग के बाहर ट्रांसपोर्ट एरिया में रखने की व्यवस्था की गई है। सभी गुमटी संचालकों को स्थान मुहैया कराया जा रहा है।
गड्ढा क्षेत्र से संचालित होगा बस स्टैंड
बस स्टैंड के जर्जर भवन को तोडऩे का काम मंगलवार से शुरू हुआ और गड्ढा क्षेत्र को बस स्टैंड संचालन के लिए चयनित किया गया। इस दौरान नगरपालिका के अमले ने गड्ढा क्षेत्र में रखी गुमटियों को हटाया। गुमटी हटाने के दौरान करीब एक घंटे तक गुमटी संचालक और नपा अमले के बीच बहसबाजी भी हुई। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया और गुमटी संचालकों ने स्वयं ही अपनी गुमटी को हटाने का काम किया।
