शाजापुर। कान्फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया ट्रेडर्स द्वारा जीएसटी टेक्स की जटिल प्रणाली के अनेक प्रावधानों के विरोध में गतदिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। कान्फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया ट्रेडर्स शाजापुर जिलाध्यक्ष जगदीश महेश्वरी ने बताया कि सभी व्यापारिक संगठनों के सहयोग से जीएसटी को लेकर व्यापारियों ने स्वेच्छीक रूप से 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। साथ ही ज्ञापन में मांग की गई कि जीएसटी की जटिल प्रक्रिया को सरल किया जाए। इस अवसर पर संजय नारेलिया, राजेश सर्राफ, राजेन्द्र नागर, रिंकु तिवारी, सत्यम् शर्मा, किरण ठाकुर, श्याम कसेरा, सचिन धनोतिया, मनोज गोलेछा, विकास सांकलिया आदि उपस्थित थे।
