शाजापुर। माह में एक बार आकर पूरे महीनेभर का वेतन लेने वाले लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी को नोटिस देकर जिम्मेदारों ने अपने कर्तव्यों की इतीश्री करली है। जबकि अपात्रों को आवास आवंटित करने के मामले में अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री रविंद्रकुमार वर्मा की मिली भगत से अधीनस्थ कर्मचारी सहायक ग्रेड 2 ओमप्रकाश सुनेरी बेखौफ होकर कई वर्षों से नौकरी के नाम पर आंख मिचौली करता आ रहा है। सुनेरी की मनमानी का आलम यह है कि वह विभाग में सेवा देने सिर्फ माह में एक ही बार आता है। जबकि शासन से वेतन पूरे माह का ले रहा है। सुनेरी उज्जैन में रहता है और माह में एक बार आकर रजिस्टर पर पूरे माह की उपस्थिति दर्ज कर चला जाता है। सांठगांठ के चलते विभाग में चल रही इस धांधली को लेकर 11 अगस्त 2021 को समाचार का प्रमुखता से प्रकाशन किया गया था। साथ ही अपात्रों को शासकीय आवास आवंटित करने के मामले को भी उजागर किया गया था, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने एक पखवाड़े में महज मनमानी कर रहे सहायक ग्रेड 2 सुनेरी को नोटिस देकर मामले को ठंडे बस्ते में पटकने का किया। वहीं अपात्रों को सरकारी आवास आवंटन के मामले में कोई कार्रवाई नही की गई। नियमों को ताख में रखकर आवंटित किए गए आवास और बिना विभाग पहुंचे वेतन ले रहे कर्मचारी पर ठोंस कार्रवार्ई नही होना एक बार फिर विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली को संदेह के कटघरे में खड़ा कर रहा है।
यह है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ ओमप्रकाश सुनेरी वरिष्ठ अधिकारियों के समर्थन से शाजापुर में शासकीय आवास स्वीकृत होने के बाद भी उज्जैन में ही निवास कर रहा है। सुनेरी को पीडब्ल्यूडी कालोनी में शासकीय आवास स्वीकृत हुए वर्षों हो चुके हैं और इसका किराया भी सुनेरी के वेतन से काटा जा रहा है, लेकिन उक्त आवास में आज दिनांक तक सुनेरी निवास करने के लिए नही आया है और विभाग में भी माह में एकाध बार ही आकर अपने कर्तव्यों को पूरा कर रहा है। वर्तमान में सुनेरी को आवंटित किया गया आवास जीर्णशीर्ण होने लगा है। इस पूरे मामले में पहले तो विभाग के वरिष्ठों ने सुनेरी के नियमित सेवा देने की बात कही, परंतु जब मामला उछला तो जिम्मेदारों ने नोटिस देकर कर्तव्य की इतीश्री करली।
दबाने में लगे आवास आवंटन का मामला
विभाग में नही आने वाले कर्मचारी की मनमानी पर पर्दा डालने वाले अधिकारी अब आवास आवंटन के मामले को दबाने में लग गए हैं। यही कारण है कि अपात्रों को आवास आवंटन करने के मामले में कोई कार्रवाई नही की गई है। दरअसल 14 जुलाई 2021 को उपयंत्री को आवंटित किए गए आवास गृह क्रमांक जी 19 को कार्यपालन यंत्री ने निरस्त करते हुए सहायक ग्रेड 3 को आवंटित कर दिया है। जबकि उक्त आवास ए क्लास के अधिकारियों को ही आवंटित किए जाने का प्रावधान है। मामले के उजागर होने के बावजूद अधिकारी आवंटन मामले में कार्र्रवार्ई करने को तैयार नही हैं।
इनका कहना है
समय पर सेवा नही देने पर सहायक ग्रेड 2 सुनेरी को नोटिस दिया गया है। संतोषजनक जवाब नही मिलने पर सुनेरी का इस माह का वेतन रोका जाएगा। रही बात आवास आवंटन की तो वह कार्यपालन यंत्री आवंटित करते हैं। इसलिए इस बारे में वही बता सकेंगे।
-हर्षवर्धन, एसडीओ लोनिवि शाजापुर।
