शाजापुर। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद गोसेवा विभाग द्वारा शहर के प्र्रमुख मार्ग और स्थानों पर पानी की टंकी रखवाई जा रही है। शहर के स्थान जहां से गोवंश का आना-जाना होता है वहां पर गोवंश की प्यास बुझाने के लिए टंकी रखने का काम किया जा रहा है। गोसेवा विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर पानी की टंकी रखी जा रही है साथ ही एक कार्यकर्ता को नियुक्त किया जा रहा है जो टंकी में पानी की व्यवस्था करेगा। शनिवार को शहर में कई जगह टंकी रखी गई। इस मौके पर दीपक केवट, राहुल केवट, मनीष कुशवाह, राजा मालवीय सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
