शाजापुर। सुबह की शुरूआत घने कोहरे की बिछी चादर से हुई और दिनभर ठंडी हवाओं का दौर चलता रहा। अल सुबह से छाये कोहरे के बीच से निकलने वाले वाहनों को हैडलाईट चालू कर गुजरना पड़ा। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से सर्द हवाएं सितम ढा रही हैं, ऐसे में गुरुवार सुबह की शुरूआत घने कोहरे के साथ हुई और कोहरे की यह चादर शहर को सुबह 10 बजे तक अपनी आगोश में छिपाए नजर आई। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि फिलहाल अल सुबह कोहरे की धुंध छाई रहेगी। सुबह के समय कोहरा छाए रहने और दोपहर को सूर्य के निकल आने पर अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर शुरू होने वाला है। याने आने वाले दिनों में लोगों को तेज ठिठुरन से निजात मिलने वाली है।
