शाजापुर। शीत लहर के प्रारंभ होने पर चाइल्ड लाइन टीम द्वारा शहर के समाजसेवियों की मदद से बेरछा रोड स्थित अयोध्या बस्ती में निवासरत अभावग्रस्त परिवारों के जरूरतमंद बच्चों को गर्म कम्बल, स्वेटर और कपड़े रविवार को वितरित किए गए। इस मौके पर चाइल्ड लाइन काउंसलर सीमा शर्मा ने बच्चों और उनके परिजनों को चाइल्ड लाइन 1098 नम्बर की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि कोई बच्चा मुसीबत में हो, कहीं अकेला दिखाई दे, किसी बच्चे को आश्रय की जरुरत हो या कहीं बाल विवाह किया जा रहा हो तो इसकी सूचना 1098 पर दें। साथ ही बच्चों से भिक्षावृत्ति नही कराने, बाल श्रम नही कराने और उन्हे नियमित स्कूल भेजने की अपील की गई। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य धर्मेन्द्र मालवीय, अर्जुन गुर्जर, राहुल जैन, कपिल गुर्जर आदि उपस्थित थे।
