शाजापुर। अज्ञात बदमाश गैरेज का ताला तोडक़र हजारों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाट मैदान निवासी रसीद पिता हनीफ खां की एबी रोड पर ऑटो गैरेज की दुकान है, जिसका सोमवार रात ताला तोडक़र बदमाश करीब 15 से 20 हजार रुपए के औजार चोरी कर ले गए। रसीद मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसने दुकान का पीछे की शटर का ताला टूटा हुआ देखा और सामान गायब देखा। मामले में कोतवाली पुलिस को शिकायत की गई है।
