शाजापुर। गंदी नाली और स्ट्रीट लाइट बंद होने से परेशान रहवासियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को जिला मानीटरिंग अनुसूचित जाति-जनजाति सदस्य अजय जाटव के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 1 के रहवासी नगरपालिका पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर चौराहे की स्ट्रीट हाई मास्ट लाईट पिछले 4 दिनों से बंद है जिसकी वजह से राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में लाइट को शीघ्र ही चालू कराए जाने की मांग की गई। साथ ही आगामी 14 अप्रैल को लेकर बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर रंग-रोगन कराए जाने की बात भी कही। रहवासियों ने बताया कि वार्ड में नालियों की सफाई नही होने से गंदा पानी सडक़ पर बहकर राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। नालियों की सफाई कराई जाए। इसीके साथ वार्ड में कचरा संग्रहण वाहन भी समय पर नही आ रहे हैं जिसके कारण स्वच्छता मिशन की हवा निकल रही है।
सफाई नही होने से गंदी पड़ी है नालियां
नगरपालिका अधिकारी को दिए ज्ञापन में रहवासियों ने बताया कि सफाई के अभाव में नालियां गंदी पड़ी हुई हैं जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। इसीके साथ ज्ञापन में बताया कि वार्ड क्रमांक 1 में श्रीराम मंदिर मुख्य मार्ग पर हाल ही में सीसी रोड का निर्माण हुआ है, लेकिन यहां किसी भी प्रकार का स्पीड ब्रेकर नही लगे हैं, ऐसे में वाहन तेजगति से निकलते हैं जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है। श्रीराम मंदिर मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगवाया जाए। ज्ञापन देते समय गणेश कदम, सोनू कदम, विष्णु जाटव, विजय जाटव, कुलदीप जाटव, राजत जाटव, विकास जाटव, राहुल जाटव, अनिल जाटव, दिनेश जाटव, नन्दकिशोर जाटव, मुकेश जाटव, संदीप भैरवे, बंटी परिहार आदि उपस्थित थे।
