शाजापुर। गांव का निकलने वाला गंदा पानी किसान की खेत में खड़ी फसल को नष्ट कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार किसान की समस्या हल करने के लिए गंभीर नजर नही आ रहे हैं। यही कारण है कि लगातार एक माह से अधिक समय से शिकायत करने के बाद भी किसान की समस्या जस की तस ही बनी हुई है। दरअसल ग्राम पंचायत आलरी के जलालपुरा निवासी विष्णु पिता भेरोलाल टिपानिया पट्टे की जमीन पर खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, परंतु बीते एक माह से गांव का निकलने वाला गंदा पानी कच्ची नालियों से होता हुआ विष्णु के खेत में जमा हो रहा है। नाली के गंदे पानी के लगातार खेत में जमा होने से गेहूं की फसल को नुकसान हो रहा है। विष्णु का कहना है कि उसने मामले की शिकायत गांव के सरपंच और मंत्री से की, किंतु उन्होने समस्या का कोई समाधान नही किया। वहीं एक माह पूर्व सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत की गई, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नही हुई। विष्णु ने बताया कि गंदे पानी की वजह से उसे इस बार गेहूं की फसल में खासा नुकसान हुआ है। पीडि़त किसान ने समस्या के हल किए जाने की मांग की है।
