शाजापुर। एक्सपायरी डेट का खाद्यान बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दुकान संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने बड़ी कार्रवार्ई करते हुए सामान को नष्ट कराया है। साथ ही दुकान में रखे अन्य खाद्यान का नमूना लेकर उन्हे जांच हेतु प्रयोगशाला पहुंचाया गया है। शहर के टंकी चौराहा रोड स्थित आरके ट्रेडर्स संचालक द्वारा लंबे समय से एक्सपायरी डेड का सिंघाड़ा आटा और अन्य सामान बेचा जा रहा था, जिसकी प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी। इसीके चलते एसडीएम शैली कनास और खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार रात आरके टेडर्स पर छापामार कार्र्रवाई करते हुए जांच की। जांच के दौरान एक्सपायरी डेट का सिंघाड़ा आटा मिला जिस पर दुकान को सील किया गया। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने बुधवार सुबह दोबारा दुकान पहुंचकर दुकान में रखे विभिन्न प्रकार के एक्सपायरी डेट के खाद्यान को नष्ट कराया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके काम्बले ने बताया कि आरके टे्रडर्स पर जांच के दौरान सिंघाड़ा के आटा सहित 12 हजार 135 रुपए का अन्य एक्सपायरी खाद्य सामान भी मिला जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। इसीके साथ दुकान से गंगवाल ज्वार आटा, पांचाल सिंघाड़ा आटा, हल्दीराम रतलामी सेंव, फोर्चुन बेसन का सैंपल लिया गया जिसे जांच हेतु राज्य स्तरीय प्रयोगशाला पहुंचाया जाएगा। प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद दुकान संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उपवास के दौरान इस्तेमाल होता है सिंघाड़े का आटा
आरके ट्रेडर्स द्वारा लंबे समय से एक्सपायरी डेट के सिंघाड़े का आटा ग्राहकों को बेचकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। कई लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से भी की, जिसके बाद प्रशासन ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक्सपायरी खाद्यान को नष्ट कराया। एसडीएम शैली कनास ने बताया कि दुकान से एक्सपायरी डेट का सामान बेचा जा रहा है। खासकर सिंघाड़े का आटा। सिंघाड़े का आटा उपवास रखने वाले श्रद्धालु इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में उनके स्वास्थ्य के साथ संचालक द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा था, जिसके चलते कार्रवाई की गई है।
