शाजापुर। शाजापुर बोहरा समाज ने आज 12 मई को रमज़ान के 30 रोज़े पूरे होने पर ईद मनाई। ईद का खुतबा सुबह 6 बजे घर पर ही पढ़ा गया। जानकारी के मुताबिक कोविड-19 महामारी के चलते एक दिन पहले ही सैयदना साहब का बधाई संदेश समाजजन को मिल चुका था। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद की मिठाई शीरखुरमा घरों पर ही बनाया गया सार्वजनिक रूप से कोई भी कार्यक्रम का आयोजन करने के मनाही थी। इसी के चलते लोगों ने घरेां में ईद की नमाज़ अदा कर एक दूसरे को मुबारकबादी दी।
