एसबीआई मगरिया बैंक को प्रशासन ने खुलवाया, बैंक संगठनों ने कर नपा अधिकारी को निलंबित करने की मांग
शाजापुर। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत हितग्राहियों को ऋण नहीं देने के मामले में सील किए गए एसबीआई मगरिया बैंक शाखा के मामले में भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ शाजापुर इकाई ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर दिनेश जैन को ज्ञापन सौंपा और बैंक को खोले जाने की मांग की। बैंक अधिकारी-कर्मचारियों की मांग पर विचार करते हुए कलेक्टर ने बैंक खोले जाने के आदेश जारी किए। गौरतलब है कि सोमवार को अपर कलेक्टर मंजूषा राय ने पुलिस बल की मौजूदगी में मगरिया शाखा को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत ऋण प्रकरण स्वीकृत नहीं करने के मामले में सील कर दिया था, इसके चलते बैंक अधिकारी कर्मचारियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर बैंक खोले जाने की मांग की जिस पर बैंक को खुलवाया गया।
सीएमओ को निलंबित करने की मांग
एसबीआई मगरिया बैंक शाखा को प्रशासन द्वारा सील किए जाने के मामले में बैंक अधिकारी और कर्मचारी संगठनों में रोष व्याप्त है, जिसको लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र दीक्षित को निलंबित किए जाने की मांग की गई है। बैंक संगठन द्वारा कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया कि भारतीय स्टेट बैंक मगरिया शाखा को प्रशासनिक अमले द्वारा सील किया गया था। शाखा को बिना पूर्व नोटिस दिए अचानक आकर बंद करवाना गलत है। ज्ञापन में बताया में बताया कि शासकीय योजनाओं का लक्ष्य बैंक द्वारा हमेशा पूरा किया जाता है फिर भी उस पर कार्रवाई की गई। वहीं बिल्डिंग परमिशन से सबंधित बहाना बनाकर भी बैंक को टारगेट किया गया जिससे बैंक की छवि धूमिल हुई है। ज्ञज्ञपन में मांग की गई कि भवन परमिशन मामले में नपा अधिकारी दोषी हैं ऐसे में उन्हे तत्काल निलंबित किया जाए। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि यदि सीएमओ दीक्षित को निलंबित नही किया गया तो बैंकर्स आंदोलन करेंगे।
