शाजापुर। मानसिक रूप से कमजोर महिला रात के समय रोते हुए हाईवे पर आत्महत्या करने के लिए निकल पड़ी। जानकारी लगने पर डायल 100 की टीम ने महिला को उसके परिजनों के पास पहुंचाया। डायल 100 के आरक्षक 439 रवि केलकर और पायलेट समीर खान को गुरुवार रात करीब 9 बजे सनकोटा बायपास पर महिला रोते हुए अकेली जाते दिखाई दी। इस पर महिला से पूछताछ की तो उसने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है। इस पर महिला को रोक कर लालघाटी पुलिस को सूचना दी गई और पूछताछ कर महिला को उसके परिवार के सुपूर्द किया। महिला ने अपना नाम जसमतसिंह पति सरदारसिंह अहमद नगर शाजापुर बताया।
