धेंपे कला एवं विज्ञान महाविद्यालय मिरामार- गोवा के भारतीय भाषा विभाग द्वारा संत तुलसीदास और प्रेमचंद जयंती के अवसर पर 31जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें जिले के कवि एवं साहित्यकार जितेन्द्र देवतवाल ज्वलंत के सहभागी होने पर आयोजन की संयोजिका आशा नाईक, भारतीय भाषा विभाग प्रमुख अंजु साखरदांडे तथा प्राचार्य प्रो . डॉ . वृंदा बोरकर भाबखाडे ने सम्मानपूर्वक यह प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।
