शाजापुर। सोल्जर डिफेंस एकेडमी के आठ प्रशिक्षणर्थियों का पुलिस सेवा में चयन हुआ है। दुपाड़ा रोड स्थित डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर राजेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही राजश्री और ओमप्रकाश का जेल प्रहरी के लिए चयन हुआ। वहीं बरखा, अनिता, काजल, मानवेंद्रसिंह, महिपालसिंह का सीआरपीएफ में तथा धर्मेंद्र का दिल्ली पुलिस के लिए चयन हुआ। प्रशिक्षणार्थियों का एकेडमी पर बुलाकर सम्मान किया गया।
