शाजापुर। खेत की तार फेसिंग में करंट होने से उसकी चपेट में आकर 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। परिजनों ने खेत मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने को लेकर मोमन बड़ोदिया थाने पर शिकायती आवेदन दिया है। गतदिनों ग्राम उमरिया दया निवासी विक्रम पिता लालूजी ने अपने परिवार के साथ मोमन बड़ोदिया थाने पर शिकायती आवेदन देकर बताया कि 1 अक्टूबर 2020 को करीबन 3 बजे उसका 12 वर्षीय पुत्र रामबाबू जंगल में बकरी चराने गया था। इस दौरान भेरूलाल के खेत से बकरी चढ़ते हुए चंदरसिंह के खेत की और चली गई थी। इस पर रामबाबू बकरी लेने गया तो वहां पर तार फेंसिंग में करंट होने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गांव के भेरूलाल पिता प्रभुलाल राठौर और चन्दरसिंह उर्फ चंदू राठौर के द्वारा घटना करंट के तार बिछाने से घटित हुई है। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस मामले को लीपापौती कर दबाने का प्रयास कर रही है। यही कारण है कि पुलिस ने मृतक के परिजनों के अनुसार एफआईआर दर्ज नही की है। परिजनों ने मांग की है कि दोनों खेत मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर हर्जाना दिलवाया जाए।
ुपुलिस अधीक्षक से भी की शिकायत
मृतक के पिता विक्रम का आरोप है कि पुलिस खेत मालिकों से रुपया लेकर पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रही है, जिसकी शिकायत मोमन बड़ोदिया थाने पर करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक शाजापुर से भी की गई है। हालांकि इसके बाद भी आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नही की है, जिसके चलते उन्हे थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। परिजनों ने खेत मालिकों पर कार्रवाई किए जाने और आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।
