शाजापुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव का आगर जाते समय रविवार शाम को दुपाड़ा रोड पर कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष साजिद कुरैशी के नेतृत्व में पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान यादव ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान, अब्दुल खालिक, राजीव दुबे, कमरूद्दीन मेव, मांगीलाल मालवीय, साजिद खान, दीप कलजोरिया, रामकन्या भिलाला, सरजूबाई, रतनलाल मालवीय सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
