शाजापुर। कोरोना से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति लाने के उद्देश्य से सोमवार को शाजापुर नगर में वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज के ड्यू लोगों का वैक्सीनेशन विशेष अभियान चलाकर किया गया। वैक्सीनेशन कार्य के निरीक्षण के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 05 एवं 07 में भ्रमण कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर ने आसपास के रहवासियों एवं राहगीरों को रोककर उनसे टीकाकरण के बारे में पूछा। साथ ही उनसे मोबाईल नंबर पूछकर उनकी ड्यू डेट की जानकारी ली। जिनकी ड्यू डेट थी, उन्हें तत्काल मौके पर टीका लगाया गया। भ्रमण के दौरान लगभग 25 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर के साथ पूर्व विधायक अरूण भीमावद, नायब काजी रहमतउल्ला, आशीष नागर, जब्बार भाई, आबिद, अनुविभागीय अधिकारी शैली कनाश, तहसीलदार राजाराम करजरे भी मौजूद थे। वार्ड के भ्रमण के दौरान कलेक्टर जैन, पूर्व विधायक भीमावद, नायब काजी रहमतउल्ला एवं अन्य लोगों ने वार्डवासियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। सभी ने लोगों से कहा कि कोरोना से बचने के लिए टीका अवश्य लगाएं।
