शाजापुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासन द्वारा सख्त रूख अपनाना शुरू कर दिया है और लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु मास्क की अनिवार्यता अथवा जुर्माना का प्रावधान किया गया है। इसीके चलते स्वयंसेवी संस्था अंकुर प्रगतिशील महिला केन्द्र एवं चाईल्ड लाईन द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान प्रारंभ कर मास्क की उपयोगिता एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा सैनेटाईज का उपयोग करने हेतु लोगों को समझाईश दी जा रही है। साथ ही लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरण का कार्य ट्रैफिक पाइंट पर स्टाल लगाकर किया जा रहा है। सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर दिनेश जैन ने संस्था के स्टॉल पर ग्रामीणों को नि:शुल्क मास्क प्रदाय कर किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सावधानी रखें। अनावश्यक भीड़ इकठ्ठी न करें, आवश्यक होने पर अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से निकलें। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष गायत्री विजयवर्गीय, काउन्सलर सीमा शर्मा, देवेन्द्र गोठी, निकिता टेलर, अभिषेक हरियाल, धर्मेन्द्र मालवीय, शुभम शर्मा उपस्थित थे।
