शाजापुर। जिले के कोटवारोंं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि कोटवारों को शासकीय नियमित कर्मचारी घोषित किया जाए, यदि इस आदेश में विलम्ब है तो कलेक्टर रेट अनुसार कुशल श्रमिक का वेतन कोटवारों को दिया जाए, कोटवारों को दी गई भूमि को भूमिस्वामी हक होने के स्पष्ट आदेश किए जाए, शासन द्वारा भूमिहीन लोगों को भूमिस्वामी स्वत्व के पट्टे प्रदान कर दिए गए हैं, किन्तु एक कोटवार आजीवन शासन की सेवा करने के उपरांत भी सेवाभूमि का स्वत्व अर्जित नहीं कर पा रहा है और सेवापूर्ण होने के बाद सेवाखाता शासन वापस ले लेता है, ऐसे में कोटवार को सेवाखाता की भूमि का भूमिस्वामी बनाया जाए तथा सेवापूर्ण होने पर नवीन कोटवार को दूसरी भूमि प्रदान की जाए।
