शाजापुर। चाईल्ड लाइन फाउंडेशन मुंबई के निर्देशानुसार चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह के चौथे दिन मंगलवार को जिले के ग्राम बिकलाखेड़ी डेरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चाईल्ड लाइन काउंसलर सीमा शर्मा ने बच्चों और उनके परिजनों को चाईल्ड लाइन राष्ट्रीय आपातकालीन टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम में चाईल्ड लाईन को-आर्डिनेटर देवेन्द्र गोठी ने डेरे में रहने वाले बच्चों और उनके परिजनों को दस्तावेज संबंधी समस्याओं के निराकरण की प्रक्रिया भी बताई। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का पूर्ण पालन करते हुए बच्चों और उनके परिजनों को मास्क वितरीत किए गए। साथ ही बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से नोटबुक एवं पेन का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर चाईल्ड लाईन टीम सदस्य अभिषेक हरियाल एवं अर्जुन गुर्जर उपस्थित थे।
