शाजापुर, रमजान माह की २२ तारीख के बाद जो रात आती है उसे बोहरा समाज जागरण कर दुआओ के साथ मनाता है,
इसी क्रम में इस वर्ष भी सभी समाजजनों ने २३मि रात को जागरण कर इबादत की, शाजापुर की सैफी मस्जिद में मुल्ला मुर्तजा भाई जीनवाला के सदारत में रात्रि जागरण की नमाज अदा की गई
रात्रि जागरण में अमन चैन की दुआओं के साथ कारोबार में बरकत, सेहत और भाईचारे की दुआए की गई।
इस रात की अहमियत समाज में बहुत ही अधिक है जिसके लिए मस्जिद को फूल और फलों से सजाया जाता है, समाज के ५३ वे धर्मगुरु की यौमे पैदाइश के लिए भी इसी रात को धूमधाम से मनाया जाता है, इस वर्ष सैयदना साहब ने गलियाकोट में रात्रि जागरण करवाया जिसमें लगभग समाज के १५००० से अधिक लोगो ने लाभ लिया l
रात्रि जागरण के लिए सैयदना साहब का प्रवचन के रूप में संदेश एवं दुआए वीडियो के माध्यम से पूरे देश विदेश में सुनी गई
समिति रही सक्रिय
सैफी मस्जिद शाजापुर की समिति सदस्यों ने इस वर्ष भी पूरे माह रोजादारो को इफ्तार करवाने की सेवा दी जिसमे अली असगर काकड़ीवाला, कासिम चलकीवाला, मुर्तजा बेगवाला, यूसुफ बेगवाला, अब्बास अली c prompt, खुजेमा कांचवाला, मुस्तफा अली प्रेसवाला, मुस्तफा कांकड़ीवाला, यूसुफ अली, मुफद्दल कांचवाला सक्रिय रहे l