शाजापुर-महाराजा छत्रसाल बुदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय (अन्तर विश्वविद्यालय) युवा उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विक्रम विश्वविद्यालय का शानदार प्रदर्शन रहा। दिनांक 11 मार्च 2022 एवं 12 मार्च 2022 को आयोजित प्रतियोगिताओं में बी.के.एस.एन शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियांे का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा। युवा उत्सव समिति के प्रभारी प्रो. मोहन पुरी ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रश्नमंच प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 15 विश्वविद्यालय की प्रतिभागियों को शिकस्त देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नमंच प्रतियोगिता की विजेता टीम में राजेन्द्र ंिसह एम.ए तृतीय वर्ष, अक्षिता दीक्षित बी.एस.सी द्वितीय वर्ष एवं प्रदीप सौराष्ट्रीय एम.ए तृतीय वर्ष ने उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए 20 अंको से जबलपुर संभाग को हराकर राष्ट्रीय युवा उत्सव के प्रश्नमंच प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित की। युवा उत्सव के तहत होने वाली प्रतियोगिता में पहली बार बी.के.एस.एन महाविद्यालय की किसी टीम का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.के.एस.राठौर सहित सभी प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों की सफलता को सराहा है। महाराजा छत्रसाल बुदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता के दल प्रबंधक के रूप में महाविद्यालय के प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सोनी गये। श्री सोनी के नेतृत्व में विक्रम विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने सफलता पूर्वक विभिन प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज करवाई।
