शाजापुर। बी.के.एस.एन शासकीय महाविद्यालय शाजापुर में राज्य परियोजना संचालनालय विश्व बैंक परियोजना उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती पूजन-अर्चन एवं वंदना के साथ प्राचार्य डाॅ. आर.के.एस.राठौर की अध्यक्षता में पूर्व छात्र-सम्मेलन (एलूमनी मीट) 2021-22 में संपन्न हुआ। इसमें महाविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधियाॅ प्राप्त कर अन्य क्षेत्रों में अपना भविष्य बना चुके ऐसे कई पूर्व नामचीन विद्यार्थी सम्मिलित हुए एवं अपना बहुमूल्य योगदान दिया और भविष्य में भी योगदान देने की घोषणाएॅं की। आयोजन में स्वागत-भाषण आईक्यूएसी प्रभारी डाॅ. एस.के.तिवारी ने किया, आयोजन की उपादेयता प्रो. नारायण चैधरी ने बताई। आयोजन में एलूमनी एशोसिएशन समिति गठित करने हेतु निर्णय लिया गया जिसमें डाॅ. आर.के.जैन को अध्यक्ष, डाॅ. एस.के.मेहता को सचिव, मनीष सक्सेना को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस आयोजन में कई पूर्व छात्र-छात्राएॅं जैसे-अजीत पराशर, आशुतोष शर्मा, महेन्द्र मोहन सोनी, नवनीत दुबे, डाॅ. शेरू बेग, श्याम टेलर, डाॅ. रितेश शर्मा, डाॅ. बी.के.सोलंकी, कृष्णबाला कराडा, एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक सहित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएॅं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुनील आडवानी ने किया एवं आभार संयोजक डाॅ. बी.एल. मालवीय ने माना।
